देहरादून : टीएचडीसी के विनिवेश के विरोध में कांग्रेस पार्टी के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना भी कूद पड़ी है. टीएचडीसी का विनिवेश किए जाने के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने लैंसडौन चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया.
पुतला दहन के दौरान संजीव दत्त मैथानी ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में टीएचडीसी को निजी हाथों में सौंपने की बात कही है, जिसका शिवसेना ने विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार टीएचडीसी सहित कई सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने जा रही है. सरकार के इस तानाशाह रवैया के कारण उत्तराखंड सहित पूरे देश में हजारों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा.