उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी 'आग', कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को घेरने में लगी हुई है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jun 30, 2020, 4:48 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 8:48 PM IST

देहरादून: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को कम करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कार्यालय में जिलाधिकारी के उपस्थित न होने पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया.

कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट आई है. बावजूद उसके केंद्र सरकार लगातार तेल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है. इस महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का माननीयों पर नहीं पड़ता असर, जानिए क्या है वजह

लाल चंद शर्मा ने कहा कि पिछले तीन सालों में डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 और पेट्रोल उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, डीजल के दाम बढ़न से अन्य चीजें भी महंगी हो गई है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details