देहरादून:भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में स्टार प्रचारकों की सूची जारी भी कर दी है. एक-एक कर अब पार्टी के दिग्गज नेता उत्तराखंड का दौरा भी करने में लग गए हैं. उधर, कांग्रेस की तरफ से भी कुछ बड़े नेताओं के उत्तराखंड दौरे के लिए कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं. इसमें कुछ नेताओं को वर्चुअल रूप से उत्तराखंड की चुनावी रैलियों से भी जोड़ा जाएगा.
कांग्रेस पार्टी अपने सीनियर लीडर्स के कार्यक्रमों को लेकर उत्तराखंड में कसरत कर रही है. इस कड़ी में राहुल गांधी की वर्चुअल रैली के प्रयास किए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में राहुल गांधी वर्चुअल रूप से प्रदेश में चुनावी प्रचार प्रसार में जुड़ते हुए दिखाई देंगे.
उत्तराखंड में जल्द ही चुनाव प्रचार में दिखेंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता दूसरी तरफ राज्य में प्रियंका गांधी के प्रचार-प्रसार के लिए आने का भी कार्यक्रम तय किया जा रहा है. इस कड़ी में प्रियंका गांधी से उनके दैनिक कार्यक्रमों में उत्तराखंड दौरे को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से लेकर सचिन पायलट तक को भी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढे़ं-सवालों से असहज हुए प्रह्लाद जोशी, नहीं गिनवा पाए BJP की एक भी उपलब्धि
उधर, राज्यसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी पार्टी देहरादून में बुला कर मीडिया से रूबरू कराने के प्रयास में है. कुल मिलाकर कांग्रेस इस बार अपने प्रचार अभियान में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.