उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा - election contenders names of congress

उत्तराखंड कांग्रेस में 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच सौ से अधिक दावेदारों ने आवेदन किया है. वहीं, पहली बैठक में ही 45 दावेदारों के नाम फाइनल भी कर लिए गए हैं.

Congress screening committee meeting
कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की दूसरी बैठक.

By

Published : Jan 3, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 12:32 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में सभी पार्टियां प्रत्याशियों के चयन में जुटी हैं. इसी क्रम में आज राजधानी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक होनी है. वहीं, कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय भी अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज में मौजूद रहेंगे.

बता दें कि बीती 29 और 30 दिसंबर को कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की पहली बैठक हो चुकी है. उत्तराखंड कांग्रेस में 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच सौ से अधिक दावेदारों ने आवेदन किया है. वहीं, पहली बैठक में ही 45 दावेदारों के नाम फाइनल भी कर लिए गए हैं.

पढ़ें-कांग्रेस के एक परिवार, एक टिकट फॉर्मूले पर छाया संकट, हरीश रावत के घर से 4 टिकटों की मांग

वहीं, आज नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक होनी है. जिसमें अन्य नामों पर चर्चा करके उन्हें आगे बढ़ाया जाएगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन के अलावा सदस्य विरेंद्र सिंह राठौर, अजय कुमार, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Jan 3, 2022, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details