देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में सभी पार्टियां प्रत्याशियों के चयन में जुटी हैं. इसी क्रम में आज राजधानी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक होनी है. वहीं, कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय भी अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज में मौजूद रहेंगे.
बता दें कि बीती 29 और 30 दिसंबर को कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की पहली बैठक हो चुकी है. उत्तराखंड कांग्रेस में 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच सौ से अधिक दावेदारों ने आवेदन किया है. वहीं, पहली बैठक में ही 45 दावेदारों के नाम फाइनल भी कर लिए गए हैं.