देहरादून:रुड़की के मेयर गौरव गोयल रविवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में एक कार्यक्रम रखा गया था. जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. इसीलिए उन्होंने देहरादून एसएसपी और जिलाधिकारी से मांग की है कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाता है तो उन्हें राज्यपाल का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इस मामले में कहा कि जिस तरह से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक नारायण पाल समेत उनके खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया था. क्या उसी तरह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे.