देहरादून: कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब इसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है.
आरपी रतूड़ी ने कहा कि दोहरे मापदंड की वजह से ही बीजेपी के नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. भाजपा केवल विपक्ष और जनता के लिए सोशल-डिस्टेंसिंग और तमाम नियम कानूनों की बात करती है और आमजनता पर कार्रवाई करती है. लेकिन खुद कितना नियमों का पालन करती है, यह अब सामने आ रहा है.
कोरोना पॉजिटिव BJP नेताओं पर कांग्रेस का तंज. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने कहा कि अगर विपक्ष जनहित के मुद्दों के साथ अपनी बात उठाता है तो उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाता है. लेकिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिना मास्क के फिल्मी कलाकारों के साथ कार्यक्रम करते हैं. उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि अब भाजपा के अधिकतर नेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:राम भक्तों का 500 साल का सपना हुआ साकार, धर्मनगरी से फूंका था आंदोलन का बिगुल
वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के तंज पर पलटवार किया है. उत्तराखंड भाजपा के उपाध्यक्ष खजान दास ने कहा कि कांग्रेस का आरोप सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में जुटे हैं. वहीं, कोरोना संकट के दौरान कांग्रेस कहीं नजर नहीं आई. जनता की सेवा में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता लगातार जुटे हुए हैं. ऐसे में कोई भी कोरोना संक्रमित हो सकता है.