देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में पाकिस्तान से इंवॉल्वमेंट के सबूत मिले हैं. प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र रावत पर कटाक्ष करते हुए हुए कहा कि यह बयान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सुबह, दिन या फि शाम को दिया है, यह निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास इंटेलिजेंस इनपुट हैं, तो क्या देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री सो रहे थे ?
प्रीतम सिंह ने कहा कि जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पास इतनी सारी जानकारियां मौजूद हैं, तो उन्हें इन जानकारियों को केंद्र से साझा करना चाहिए था. उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र रावत को नसीहत देते हुए कहा कि त्रिवेंद्र रावत को समझना चाहिए कि वो सरकार में हैं, न कि विपक्ष में. इसलिए सीएम त्रिवेंद्र रावत अनर्गल आरोप लगाना बंद करें. प्रीतम सिंह ने इसे किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. प्रीतम सिंह ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान मोहम्मद साद पर आरोप लगाने के बावजूद सरकार उसकी धरपकड़ करने में नाकाम साबित हुई है.