देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सक्रियता से सियासत तेज हो गई है. एक तरफ जहां उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत हरदा की सक्रियता को जनता के मुद्दों की लड़ाई के बजाय अपने वजूद को बचाने की लड़ाई कह रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने भगत पर पलटवार करते हुए हरदा के इस संघर्ष को बीजेपी सरकार के लिए चुनौती बताया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अगर बीजेपी के लिए उत्तराखंड की राजनीति में कोई चुनौती है तो वह हरीश रावत हैं. हरीश रावत ने बैलगाड़ी पर सवार होकर पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी का विरोध किया था. इसके बाद सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. जिसके बाद उन्होंने सरकार विरोधी नीतियों के खिलाफ राजभवन के बाहर भी धरना दिया था. इससे भाजपा असहज हो गई थी. यही कारण था कि सीएम ने भी हरीश रावत से महामारी के दौरान आंदोलन न करने की अपील की थी.