देहरादून: बागेश्वर विधानसभा सीट में उपचुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. प्रत्याशियों के नामांकन करने के बाद कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र यादव समेत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी स्टार प्रचारकों की श्रेणी में शामिल किया है. ये नेता अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेंगे.
बागेश्वर विधानसभा सीट का इतिहास करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य करेंगे जनसभाएं:इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, गणेश गोदयाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं करेंगे.
बागेश्वर विधानसभा सीट पर कब-कब हुए चुनाव देंखे लिस्ट मनोज तिवारी भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल:मनोज तिवारी, बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी, द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट, रुद्रपुर से विधायक तिलक राज बेहड़, विधायक ममता राकेश, विधायक हरीश धामी, विधायक फुरकान अहमद, विधायक मयूख महर, विधायक आदेश चौहान, विधायक विक्रम सिंह नेगी, विधायक भुवनचंद्र कापड़ी, गोपाल राणा, खुशहाल सिंह अधिकारी, विधायक वीरेंद्र जाती, विधायक रवि बहादुर, हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश और हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.
कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची ये भी पढ़ें:बागेश्वर उपचुनाव के रण में 6 दिग्गजों में होगी भिड़ंत, आज 5 प्रत्याशियों ने करवाया नॉमिनेशन कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे प्रचार:गोविंद सिंह कुंजवाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, शूरवीर सिंह सजवान, रणजीत सिंह रावत, जीतराम, महेंद्र सिंह पाल, ललित फर्स्वाण, प्रकाश जोशी, दर्शन लाल, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर, कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित और सोशल मीडिया प्रभारी विकास नेगी भी बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में स्टार प्रचारकों की भूमिका अदा करेंगे.
ये भी पढ़ें:बागेश्वर उप चुनाव नामांकन: कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने किया नोमिनेशन, पार्टी अध्यक्ष करन माहरा रहे मौजूद