उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस का तीखा हमला, कहा-बीजेपी का राजनीतिक स्टंट, मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

अनुच्छेद 370 के पास होने पर उत्तराखंड कांग्रेस ने तीखी प्रक्रिया देते हुए इस फैसले को बीजेपी का राजनीतिक स्टंट बताया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी बेरोजगारी और गिरती आर्थिक व्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रही है. वहीं प्रदेश बीजेपी ने इस फैसले का स्वागत किया.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी

By

Published : Aug 5, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 8:16 PM IST

देहरादून: केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है, वहीं कांग्रेस ने इसे बीजेपी की उपलब्धि मानने से इनकार किया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया है.

अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस का तीखा हमला

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि भाजपा शुरू से ही 370 हटाने की पक्षधर रही है. आज भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में है, अगर कश्मीर से 370 हटा दी गई तो यह बीजेपी की कोई बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी अनुच्छेद 370 की तो बात कर रही है. लेकिन इस देश की बेरोजगारी की बात नहीं कर रही, देश की आर्थिक व्यवस्था लड़खड़ा चुकी है, लेकिन उस पर बीजेपी बात करने को तैयार नहीं है. कांग्रेस का कहना है कि अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला बीजेपी का मात्र एक राजनीतिक स्टंट है. यह फैसला बीजेपी ने जनता का ध्यान बंटाने के लिए किया है.

पढ़ें-नशा तस्करों के खिलाफ अब होगी गैंगस्टर की कार्रवाई, डीआईजी ने दिखाई सख्ती

वहीं महानगर अध्यक्ष विनय गोयल का कहना है कि आज का दिन समस्त देशवासियों के लिए गौरव का दिन है. सालों से जिस मांग के लिए संघर्ष होता चला आ रहा था, आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो पूरा किया. उन्होंने कहा कि जिस कश्मीर के सपने के लिए हमारे देश के जवान और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, वो अब पूरा हो गया है.

Last Updated : Aug 5, 2019, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details