देहरादून: देश में मंदी, घटते रोजगार, गिरती हुई जीडीपी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, प्याज की आसमान छूती कीमतें और कमर तोड़ महंगाई के अलावा महिलाओं पर हो रही हिंसक वारदातों के खिलाफ कांग्रेस ने भारत बचाओ रैली करने जा रही है. ऐसे 14 दिसंबर को देश की राजधानी में होने जा रही भारत बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्य कान्त धस्माना ने पार्टी मुख्यालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने रैली की तैयारियों के बारे में चर्चा की और सभी जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों से वार्ता कर रैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
धस्माना ने कहा कि आज पूरे देश में जनता बीजेपी की असलियत जान चुकी है. उन्होंने कहा कि महंगाई से आम आदमी की कमर टूट चुकी है, तो वहीं प्याज देश के कई हिस्सों में डेढ़ सौ रुपये पार चला गया है. सब्जियों और अनाज की कीमतें आसमान छू रही हैं. धस्माना ने कहा कि पेट्रोल और डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि से आम जनता परेशान है.