देहरादून: कांग्रेस आज राजभवन का घेराव करेगी, घेराव में इंटक से जुड़े संगठन भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों ने बैठक की.
इंटक(इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन किया. इस दौरान हीरा सिंह बिष्ट ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि मोदी सरकार द्वारा विगत वर्ष श्रमिक कानूनों में बेतहाशा किए गए संशोधनों के कारण श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा का आवरण समाप्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दी बधाई