देहरादून: अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाईं. इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह भी मंच पर मौजूद दिखाई दिए. वहीं, राज्यपाल के मंच साझा करने को विपक्ष ने संवैधानिक रूप से गलत बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने जहां उनसे विकास कार्यों को लेकर तमाम सवाल पूछा. वहीं, कार्यक्रम के मंच पर संवैधानिक व्यवस्थाओं को लेकर भी कुछ सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा भाजपा ने अपनी सरकार के दौरान संवैधानिक पदों का भी मान घटाया है. इसी कड़ी में आज जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी के इस सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मौजूद रहे, उससे भी इस संवैधानिक पद की मर्यादा कम हुई है.
वहीं, कांग्रेस के हमले पर भाजपा ने भी पलटवार किया. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि उन्हें हैरानी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिस तरह एक बड़ी जनसभा हुई, उसके बावजूद कांग्रेस आरोप लगाने की हिम्मत दिखा रही है. जबकि भाजपा मान कर चल रही थी कि मोदी की इतनी बड़ी जनसभा के बाद कांग्रेस अगले 3 से 4 दिनों तक मूर्छित अवस्था में ही रहेगी, लेकिन यह बड़ी हिम्मत है कि भाजपा को मिले इस अपार प्रेम के बावजूद भी कांग्रेस इस तरह के गलत आरोप लगाने की हिम्मत जुटा रही है.