उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की तैयारियों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, तो पूर्व सीएम ने की सरकार की तारीफ - सीएम पुष्कर सिंह धामी

चारधाम यात्रा 2022 ( Chardham Yatra 2022 ) की तैयारियों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी का कहना है कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार गंभीर नहीं हैं. वहीं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार की तारीफ की है.

Chardham Yatra 2022
चारधाम यात्रा 2022

By

Published : May 3, 2022, 8:56 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में आज से चारधाम यात्रा 2022 ( Chardham Yatra 2022 ) का आगाज होने जा रहा है. यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है. तो वहीं, कांग्रेस ने चारधाम यात्रा की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि यात्रा से जुड़े संबंधित विभागों में आपसी तालमेल का अभाव है. कांग्रेस का कहना है कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है.

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी (Congress Spokesperson Dr RP Raturi) का कहना है कि यात्रा से जुड़ी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने पेयजल मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री, पर्यटन मंत्री के साथ बैठक नहीं की. यात्रा को लेकर संयुक्त रूप से कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार यात्रा को लेकर गंभीर नहीं है और अगर गंभीर होती तो यात्रा से जुड़े सभी मंत्रालयों की संयुक्त बैठक जरूर कराती.

कांग्रेस ने चारधाम यात्रा की तैयारियों पर उठाए सवाल.
पढ़ें-आज खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, कैसे करें रजिस्ट्रेशन? एक क्लिक में जानें सब कुछ

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत (Former CM Trivendra Rawat) ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़कें बहुत बेहतर बना दी हैं. कोरोना के कारण बीते दो सालों से यात्रा न्यून रही, लेकिन इस बार चारधाम यात्रा में अधिक लोगों के आने की उम्मीदे हैं, क्योंकि होटल बुक हो चुके हैं. इस बार चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details