उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Global Investors Summit के लोगो और वेबसाइट लॉन्च पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- फिजूल खर्च कर रही है सरकार

Global Investors Summit निजी होटल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लोगो और वेबसाइट लॉन्च करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह ने कहा कि राज्य में आपदा से करोड़ों का नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार फिजूल खर्च करने में लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 9:13 PM IST

Global Investors Summit के लोगो और वेबसाइट लॉन्च पर कांग्रेस ने साधा निशाना

देहरादून: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एक बार फिर उत्तराखंड में राजनीति गर्मा गई है. दरअसल, शनिवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लोगो और वेबसाइट लॉन्च किए जाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम धामी ने समिट का लोगो और वेबसाइट लॉन्च की. जिसके बाद कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

भाजपा की कथनी और करनी में फर्क:कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस बात का जिक्र किया था कि राजधानी देहरादून में होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम मुख्यमंत्री सेवा सदन में कराए जाएंगे. जिससे बेफिजूल खर्च को कम किया जा सकेगा, लेकिन इसके बावजूद इन्वेस्टर्स समिट का लोगों और वेबसाइट लॉन्च करने के लिए एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें लाखों रुपए खर्च किए गए. ऐसे में भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है.

शीशपाल सिंह ने उठाए सवाल:कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह ने कहा कि इस आपदा सीजन के दौरान हजारों करोड़ों रुपए की सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है. सरकार के पास इतना बजट नहीं है कि इस नुकसान को झेल सके. यही नहीं, जिन किसानों की फैसलों को नुकसान हुआ है, उनको पर बीघा 1100 रुपए दिए जा रहे हैं, जिससे किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार लाखों रुपए खर्च करके लोगो लॉन्च करने के लिए बड़े-बड़े और निजी होटल में कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है.

ये भी पढ़ें:वन नेशन वन इलेक्शन का सीएम धामी ने किया समर्थन, पीएम मोदी की तारीफों के बांधे पुल

2022 में सीएम ने सीएम को दिए थे निर्देश:साल 2022 में 9 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएस को इस बाबत निर्देश दिए थे कि राजधानी में होटल या निजी स्थान में सरकारी कार्यक्रम करने के बजाए मुख्यमंत्री सेवा सदन में कार्यक्रम आयोजित किए जाए. साथ ही सभी जिलों के लिए भी इस बाबत आदेश जारी कर दिए, ताकि सरकारी फिजूलखर्ची को कम किया जा सके. हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद कुछ समय तक तो इसे फॉलो किया गया, लेकिन फिर सरकारी कार्यक्रम निजी होटल में आयोजित होने लगे.

ये भी पढ़ें:CM Dhami ने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात, कई विषयों पर हुई चर्चा

Last Updated : Sep 2, 2023, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details