उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार की विकास पुस्तिका पर कांग्रेस का कटाक्ष, कहा- ढाई सालों में हुआ विनाश - त्रिवेंद्र सिंह रावत

मंगलौर के कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन का कहना है कि प्रदेश में जिस तरह के हालात चल रहे हैं, उसे देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र को विकास की नहीं बल्कि, विनाश की पुस्तिका को सौंपना चाहिए था. क्योंकि, डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. साथ ही सड़कें बदहाल स्थिति में है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी बदतर है. जबकि, राज्य वित्तीय संकट से भी गुजर रहा है.

uttarakhand congress

By

Published : Nov 15, 2019, 6:26 PM IST

देहरादूनः बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे. जहां पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें अपने ढाई साल के कामकाज से जुड़ी विकास पुस्तिका सौंपी. वहीं, मुख्यमंत्री की ओर से विकास पुस्तिका को सौंपे जाने पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. उनका कहना है कि सीएम को विकास पुस्तिका के बजाय विनाश पुस्तिका सौंपना चाहिए था.

दअरसल, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा स्टेट वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए देहरादून पहुंचे हैं. अपने इस दौरे में वे प्रदेश संगठन की कई टीमों के साथ बैठकें कर रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विकास पुस्तिका जारी की. जिस पर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार को अपने ढाई सालों के कार्यकाल की विकास पुस्तिका जारी करने की बजाय विनाश पुस्तिका जारी करनी चाहिए थी.

त्रिवेंद्र सरकार की विकास पुस्तिका पर कांग्रेस का वार.

ये भी पढ़ेंःजेपी नड्डा ने थपथपाई CM त्रिवेन्द्र की पीठ, कहा- लगातार आगे बढ़ रहा उत्तराखंड

मंगलौर के कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन का कहना है कि प्रदेश में जिस तरह के हालात चल रहे हैं उसे देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र को विकास की नहीं बल्कि, विनाश की पुस्तिका को सौंपना चाहिए था. क्योंकि, डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. साथ ही सड़कें बदहाल स्थिति में है. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी बदतर है. जबकि, राज्य वित्तीय संकट से भी गुजर रहा है.

ये भी पढ़ेंःजेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक शुरू, कई अहम विषयों पर हो रही चर्चा

उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार ऐसा हो रहा है कि पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को अपनी वेतन भुगतान के लिए हाई कोर्ट की शरण में जाना पड़ रहा है. स्कूल और कॉलेजों की फीस डबल इंजन की सरकार लगातार बढ़ा रही है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि शराब के कारण लोग मर रहे हैं. इससे जाहिर होता है कि बीजेपी सरकार प्रदेश को अंधेरे में धकेल रही है. ऐसे में जल्द ही उत्तराखंड से बीजेपी का सफाया होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details