उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नेता प्रतिपक्ष के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश, मदन कौशिक ने रखा पक्ष - देहरादून हिंदी समाचार

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रदेश में सियासत तेज है.कांग्रेस ने CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से स्वास्थ्य सुविधाओं का हवाला देते हुए इस्तीफे की मांग की है. वहीं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने इस संबंध में सरकार का पक्ष रखा है.

dehradun
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उठे सवाल

By

Published : Sep 21, 2020, 1:11 PM IST

देहरादून: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कोरोना का इलाज चल रहा है. कांग्रेस की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. सरकार की ओर से कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने इस संबंध में सरकार का पक्ष रखा है.

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उठे सवाल

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज देहरादून में चल रहा था. जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. कांग्रेस की ओर से प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष को देहरादून से सफदरगंज दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है. इस पर कांग्रेस ने CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से स्वास्थ्य सुविधाओं का हवाला देते हुए इस्तीफे की मांग की है. सरकार का पक्ष रखते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. इसके लिए इंदिरा हृदयेश ने खुद CM को धन्यवाद कहा है.

ये भी पढ़ें:नीति आयोग ने माना, कृषि विधेयकों का पारित होना ऐतिहासिक क्षण

शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को कोरोना होने के बाद उनसे संपर्क किया गया. फिर उन्हें उनकी सुविधानुसार अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वो सिंगल रूम में रहना चाहती थी. अस्पताल प्रशासन ने उनकी उम्र का ध्यान रखते हुए उन्हें ICU में रखने का फैसला किया. लेकिन वो नहीं मानी. इसके बाद उन्हें किसी अन्य अस्पताल में भी शिफ्ट कराया गया. फिर भी उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल जाने की इच्छा जताई. इसकी पूरी व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details