उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी: बढ़ रहा है टेस्टिंग बैकलॉग, कांग्रेस ने उठाए सवाल - dehradun news

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों और टेस्टिंग बैकलॉग को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस लगातार हमलावर नजर आ रहा है. कांग्रेस सरकार से टेस्टिंग सेंटर्स बढ़ाने की मांग कर रही है. साथ ही सरकार को विफल बताया है.

उत्तराखंड
कांग्रेस ने उठाए सवाल

By

Published : Oct 27, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 5:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक प्रदेश में 60,744 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 55,188 मरीज कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके है. वहीं, 1,001 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 4,080 मरीज अभी भी कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे हैं. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और टेस्टिंग बैकलॉग को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस लगातार हमलावर नजर आ रहा है. कांग्रेस सरकार से टेस्टिंग सेंटर्स बढ़ाने की मांग कर रही है.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. राज्य सरकार का दावा है कि रिकवरी रेट करीब 90 प्रतिशत है, लेकिन बैकलॉक की स्थिति 16 हजार से अधिक हो गई है. प्रदेश की हालत यह है कि अगर राज्य सरकार टेस्टिंग बढ़ाती है तो बैकलॉग बढ़ जाता है. क्योंकि सरकार को जो व्यवस्थाएं करनी चाहिए, उन व्यवस्थाओं को करने में वह पूरी तरह से फेल है. हालांकि, जिस तरह से बैकलॉग बढ़ रहा है उसे देखते हुए राज्य सरकार को टेस्टिंग सेंटर बढ़ाने चाहिए. जिससे अधिक से अधिक टेस्टिंग हो सके और यह पता चल सके कि राज्य में कितने कोरोना संक्रमित हैं.

टेस्टिंग बैकलॉग पर कांग्रेस ने सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें:नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, सीएम त्रिवेंद्र बोले- मिला लंबी साधना का फल

वहीं, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि रोजाना करीब 10 से 11 हजार सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है. इस लिहाज से करीब डेढ़ दिन का बैकलॉग है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है कि इस बैकलॉग को कम किया जाए. उन्होंने कहा कि बैकलॉग सबसे अधिक हिल एरिया में है. क्योंकि सबसे बड़ी दिक्कत वहां पर ये है कि सैंपल को टेस्ट के लिए भेजने में थोड़ा समय लग जाता है. जिसके चलते बैकलॉग बढ़ता जा रहा है.

कोरोना जांच को लेकर प्रदेश में बैकलॉग की स्थिति

जिले का नाम बैकलॉग की स्थिति
अल्मोड़ा 431
बागेश्वर 106
चमोली 188
चंपावत 3116
देहरादून 1527
हरिद्वार 386
नैनीताल 2692
पौड़ी गढ़वाल 675
रुद्रप्रयाग 415
टिहरी गढ़वाल 1312
उधम सिंह नगर 4947
उत्तरकाशी 780
Last Updated : Oct 27, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details