देहरादून:लॉकडाउन होने कारण परिवहन सेवा बंद है.जिसके चलते राज्य सरकार प्रवासियों को वापस लाने का काम लगातार कर रही है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से प्रवासियों को उत्तराखंड लाने का कार्य जारी है, सरकार को इतना अवसर मिला था कि सरकार यदि चाहती तो बहुत अच्छी व्यवस्था कर सकती थी, लेकिन सरकार ने ग्राम प्रधानों पर जिम्मेदारी सौंपकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ दिया.
उन्होंने प्रश्न किया कि क्या यह संभव है कि ग्राम प्रधान लोगों को क्वारंटाइन कर सकता है. इसके कारण पूरे पहाड़ में तनाव पैदा हो चुका है और कई जगह पर लड़ाई-झगड़े सुनने में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रदेश का बंटाधार करने में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का हाथ है.