उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मणिपुर हिंसा पर पीएम की चुप्पी, अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका पुतला, बोला हमला - Uttarakhand Congress protest

उत्तराखंड कांग्रेस ने आज देहरादून में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने इस दौरान भाजपा सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी और अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
देहरादून में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Aug 11, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 5:52 PM IST

देहरादून में कांग्रेस का प्रदर्शन

देहरादून: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री की ओर से मणिपुर हिंसा पर उचित जवाब ना दिए जाने और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला दहन करके अपना रोष प्रकट किया.

इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा बड़ी मुश्किल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के मामले पर संसद में बोला, लेकिन, हैरत की बात यह है कि उन्होंने 2 घंटे 12 मिनट का भाषण दिया, लेकिन पीएम मोदी मणिपुर पर 1 घंटे 32 मिनट बाद बोले. उन्होंने कहा इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का नाम केवल 18 बार लिया, जबकि कांग्रेस का नाम उन्होंने 50 बार लिया. जसविंदर गोगी ने कहा पीएम मणिपुर हिंसा पर कुछ करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं, जब विपक्ष की ओर से ठोस जवाब मांगा जा रहा है तो इधर उधर की बातें करके इस मसले पर बोलने से बच रहे हैं.

पढ़ें-अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने किया प्रचंड वार, 'इंडिया' गठबंधन पर बोला हमला, सीएम धामी ने बताया अभिनंदनीय

उन्होंने भाजपा सरकार को तानाशाही बताते हुए कहा कि जब अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री की चुप्पी की आलोचना की तो उन्हें निलंबित कर दिया गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा मणिपुर हिंसा पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौन साधे हुए है. महिलाओं पर हुए अत्याचार पर स्मृति ईरानी ने एक शब्द भी नहीं बोला. जब राहुल गांधी जनता से जुड़े मुद्दे संसद में उठाते हैं तो स्मृति ईरानी बौखला कर उल्टे सीधे आरोप लगाने लग जाती हैं, जो निंदनीय है.

Last Updated : Aug 11, 2023, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details