देहरादून: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री की ओर से मणिपुर हिंसा पर उचित जवाब ना दिए जाने और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला दहन करके अपना रोष प्रकट किया.
इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा बड़ी मुश्किल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के मामले पर संसद में बोला, लेकिन, हैरत की बात यह है कि उन्होंने 2 घंटे 12 मिनट का भाषण दिया, लेकिन पीएम मोदी मणिपुर पर 1 घंटे 32 मिनट बाद बोले. उन्होंने कहा इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर का नाम केवल 18 बार लिया, जबकि कांग्रेस का नाम उन्होंने 50 बार लिया. जसविंदर गोगी ने कहा पीएम मणिपुर हिंसा पर कुछ करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं, जब विपक्ष की ओर से ठोस जवाब मांगा जा रहा है तो इधर उधर की बातें करके इस मसले पर बोलने से बच रहे हैं.