देहरादून:लोकसभा में विपक्ष के विरोध के बावजूद नागरिक संशोधन बिल पास हो गया है. लेकिन विपक्ष का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में एश्ले हॉल चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन बिल को देश बांटने वाला बिल करार देते हुए प्रतियां जलाई. साथ ही केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल के दो प्रावधान मुख्य हैं. पहले प्रावधान के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भारत आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों को सीएबी के तहत भारत की नागरिकता दी जाएगी. वहीं दूसरे प्रावधान के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले मुसलमानों को भारत की नागरिकता नहीं दी जाएगी. जिसके चलते कांग्रेस समेत कई पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं.