उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों ने जलाई नागरिक संशोधन बिल की प्रतियां, NRC को बताया देश बांटने वाला बिल - Central Government News

नागरिक संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ एश्ले हॉल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इस बिल को देश बांटने वाला बिल करार दिया है.

नागरिक संशोधन बिल न्यूज Protest News
केंद्र सरकार का पुतला दहन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता

By

Published : Dec 11, 2019, 6:02 PM IST

देहरादून:लोकसभा में विपक्ष के विरोध के बावजूद नागरिक संशोधन बिल पास हो गया है. लेकिन विपक्ष का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में एश्ले हॉल चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन बिल को देश बांटने वाला बिल करार देते हुए प्रतियां जलाई. साथ ही केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल के दो प्रावधान मुख्य हैं. पहले प्रावधान के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भारत आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों को सीएबी के तहत भारत की नागरिकता दी जाएगी. वहीं दूसरे प्रावधान के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले मुसलमानों को भारत की नागरिकता नहीं दी जाएगी. जिसके चलते कांग्रेस समेत कई पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं.

NRC बिल को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिक सुरक्षा संशोधन बिल लागू करने का तरीका निश्चित रूप से देश के लोकतंत्र पर प्रहार है. सरकार ने इस देश के संविधान से खिलवाड़ किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई-भाई का नारा बुलंद था.

ये भी पढ़े:छात्रवृत्ति घोटाला: भीम आर्मी ने की छात्रों की छात्रवृत्ति बहाली की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

केंद्र सरकार ने इसे तहस-नहस कर दिया है. कांग्रेस पार्टी इसका मुखर विरोध करेगी. इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिल की प्रति जलाने के साथ ही केंद्र सरकार का पुतला दहन किया है. साथ ही कहा कि इस विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस आगे भी जारी रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details