उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर की घटना पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सीपीयू कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग - देहरादून न्यूज

रुद्रपुर की घटना राजनीतिक रंग लेती जा रही है. इस मामले में कांग्रेस ने सरकार को अब घेरना शुरू कर दिया है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 29, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 12:07 PM IST

देहरादून/बाजपुर:उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सीपीयू कर्मी द्वारा बाइक सवार युवक के माथे में चाबी घोंपने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून और बाजपुर में प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने देहरादून पुलिस-प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला भी फूंका.

रुद्रपुर की घटना पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

देहरादून युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का काम आम जनता को सुरक्षा प्रदान करना है न की उनके साथ मारपीट और अभद्रता करना. रुद्रपुर की घटना से आम लोगों के मन में पुलिस-प्रशासन की नकारात्मक छवि बनेगी, जो समाज के लिए सही नहीं हैं.

पढ़ें-युवक के माथे में चाभी घोंपने के आरोपी दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

नेगी ने सरकार मांग की है कि जिन पुलिसकर्मियों ने युवक के माथे में चांबी घोंपी है उनके खिलाफ संख्त कार्रवाई की जाए. साथ उन्होंने इस मामले की जांच जिला या हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज से कराने की मांग की है. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो यूथ कांग्रेस भर में उग्र आंदोलन करेगी और उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और पुलिस-प्रशासन की होगी.

बाजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सरकार और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. यहां कोतवाली के पास कांग्रेसियों ने सीपीयू का पुतला फूंका. कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि निरंकुश सरकार होने के कारण सीपीयू का एक घिनौना चेहरा सामने आया है. जिसके खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए.

Last Updated : Jul 30, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details