देहरादून/मसूरी/खटीमा/हल्द्वानी/लक्सर/श्रीनगर/काशीपुर/अल्मोड़ा/चंपावत/सोमेश्वर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी की घटना से उत्तराखंड में भी उबाल देखने को मिल रहा है. कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही जोरदार नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को रिहा करने की मांग की. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस घटना की तीखी निंदा की है.
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने लखीमपुर खीरी की घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लखीमपुर में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों पर सत्ता में बैठे लोगों के इशारों पर हमला किया गया है. उस हमले में किसानों की शहादत हो गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
प्रीतम सिंह ने कहा कि आज सत्ता में बैठी सरकार किसानों पर प्रहार कर रही है. इसका कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध करती हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी घटनास्थल जा रही थीं, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. प्रीतम सिंह कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.
प्रीतम सिंह ने साफ किया है कि कांग्रेस इस घटना का विरोध करती है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इसी तरह दमनकारी कार्रवाई करती रहेगी, तो कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतर कर उसके खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ेगा.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने की घटना की निंदा:लखीमपुर खीरी में हुए बबाल के बाद आज कांग्रेस ने मौन जलूस निकाल कर धरना दिया. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी रुद्रपुर पुलिस कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा लखीमपुर खीरी में हुए नर संहार की वह निंदा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा पिछले एक साल से किसान आंदोलनरत हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की गूंगी और बहरी सरकार को जागकर किसानों की समस्या का हल कर उनका हक देना चाहिए. उन्होंने कहा किसी की जान की कीमत को आंका नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा किसानों की समस्या का हल होना चाहिए. कृषि कानून को वापस लिया जाना चाहिए.
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने भी दी गिरफ्तारी: रामनगर में लखीमपुर खीरी में हुई हत्या के बाद कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में 56 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखा. साथ ही सभी ने रामनगर कोतवाली में गिरफ्तारी दी. मामले में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा आज हम तानाशाह और बेहरी सरकार के खिलाफ लखीमपुर में किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. सरकार किसानों के आंदोलन के साथ ही अब किसानों को भी वाहनों से कुचलने के कार्य कर रही है. रणजीत सिंह रावत ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर रोष जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की इस दमन विरोधी नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
खटीमा में भी प्रदर्शन: लखीमपुर-खीरी हिंसा के विरोध में खटीमा के मुख्य चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में जिस तरीके से किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है और किसानों की हत्या की गई है, उसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.
उधम सिंह नगर में भी तराई के किसानों में आक्रोश व्याप्त है. जगह-जगह धरने प्रदर्शन और सड़क जाम कर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अपने उधम सिंह नगर के सभी दौरे रद्द कर दिए हैं. उन्होंने लखीमपुर खीरी घटना पर अफसोस जताया है.
जानकारी मिल रही है कि यशपाल आर्य के साथ-साथ अन्य सभी मंत्रियों ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. लखीमपुर-खीरी की घटना के बाद से उधम सिंह नगर जिले में किसान सड़कों पर आ गए हैं. खासकर बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर और किच्छा में देर रात से प्रदर्शन हो रहे हैं.
काशीपुर में कांग्रेसियों ने दी गिरफ्तारी: लखीमपुर में बीते रोज हुई किसानों की मौत के बाद काशीपुर में आज महानगर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने विरोध में कोतवाली पहुंचकर गिरफ्तारी दी. काशीपुर महानगर कांग्रेस ने इस घटना को दुखद करार देते हुए घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर प्रदर्शन. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार को एक भी ज्ञापन सौंपा.
अल्मोड़ा में भी प्रदर्शन: अल्मोड़ा में कांग्रेस ने जमकर केंद्र व यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अपनी गिरफ्तारी दी. पहले कांग्रेस नेताओ ने गांधीपार्क में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. उसके बाद एसएसपी कार्यालय जाकर कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दी. इस दौरान जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल, रानीखेत विधायक व सदन के उपनेता करन माहरा समेत दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस मामले में जागेश्वर के विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा भाजपा की सरकार किसानों की हत्यारी सरकार है. इस हत्यारी सरकार को जनता ने उखाड़ फेंकना होगा, नहीं तो यह सरकार देश को पूरी तरह से बर्बाद कर देगी.
वहीं, रानीखेत विधायक व उपनेता करन माहरा ने कहा कि एक मंत्री का बेटा धरतीपुत्र किसानों को गाड़ी से दबोचकर मार दे रहा है, लेकिन सरकार खामोश बैठी है. उन्होंने कहा केंद्र की सरकार को तुरंत बर्खास्त करने के साथ ही मंत्री व उसके बेटे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.