उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में शहीद स्मारक तोड़ने पर भड़की कांग्रेस, कार्रवाई को बताया शहीदों का अपमान

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों का आरोप है कि भाजपा सरकार ने शहीद स्मारक तोड़कर राज्य आंदोलनकारियों व शहीदों का अपमान किया है.

kashipur congress protest news
कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ फूटा गुस्सा.

By

Published : Oct 22, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 10:28 PM IST

देहरादून/काशीपुर/हल्द्वानी/हरिद्वार/चंपावत/पिथौरागढ़: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों व शहीदों के अपमान का आरोप लगाया. ऐसे में देहरादून, काशीपुर और हल्द्वानी में कांंग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शहीद स्मारक को तोड़े जान राज्य आंदोलनकारियों का अपमान बताया है.

शहीदों के नाम पर ऋषिकेश स्थित शहीद स्मारक के ध्वस्तीकरण से नाराज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्ति है. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकार भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है.

एश्ले हॉल चौक पर किया प्रदर्शन.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकार ने शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया, जिसका कांग्रेस पार्टी तीखा विरोध करती है. हालांकि, प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नहीं है बल्कि जिस तरीके से शहीद स्मारक को गिरा कर नुकसान पहुंचाया है, उससे पता चलता है कि जिन्होंने इस राज्य के लिए शहादतें दी यह उनके साथ सरकार का अमानवीय और अशोभनीय कृत्य है. प्रीतम सिंह ने कहा कि वह बीते रोज ऋषिकेश गए तो वहां तमाम आंदोलनकारी इसके विरोध में धरने पर बैठे हुए थे, सभी आंदोलनकारियों को कांग्रेस ने आश्वासन दिया है कि इस लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ खड़ी है.

कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ फूटा गुस्सा.

काशीपुर में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

काशीपुर में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. काशीपुर के चैती चौराहे पर पहुंचे दर्जनों कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि राज्य में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर ऋषिकेश में कई धार्मिक स्थलों के साथ-साथ शहीद स्मारकों को तोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह सरासर राज्य आंदोलन के शहीदों का अपमान है, जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है. राज्य सरकार ने कोर्ट के निर्देश की आड़ में सिर्फ शहीदों के स्मारक ढहाये हैं.

हल्द्वानी में भी सरकार के खिलाफ गरजे कांग्रेसी.

यह भी पढ़ें-सात महीने बाद मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन का शुरू हुआ संचालन

हल्द्वानी में भी सरकार के खिलाफ गरजे कांग्रेसी

हल्द्वानी में ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शहीद स्मारक को तोड़ने से नाराज प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर शहीदों का अपमान बताया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला दहन करते हुए कहा कि शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी व अन्य लोगों की प्रतिमा लगी थी. इनकी याद में यहां कार्यक्रम भी आयोजित होते थे मगर स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर मूर्ति को दूसरी जगह विस्थापित करने की बजाय स्मारक को ही गिरा दिया. ऐसे में यह पूरे राज्य के शहीदों का अपमान है.

हरिद्वार में भी फूटा गुस्सा.

हरिद्वार में फूटा गुस्सा

हरिद्वार में भगत सिंह चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया और तोड़े गए स्मारक को दोबारा स्थापित करने की मांग की है. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार की हिटलर शाही हावी है, जिन शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर कर उत्तराखंड राज्य की नींव रखी थी, भाजपा सरकार उन्हीं की प्रतिमाओं को तोड़ने का काम कर रही है. इस पाप के लिए भाजपा सरकार को उत्तराखंड की जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार जब तक शहीद स्मारक का सौन्दर्यकरण नहीं करती तब तक उनका ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

चंपावत में कार्रवाई पर जताया आक्रोश.

चंपावत में भी कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

चंपावत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के शहीद आंदोलनकारी स्मारक तोड़ने का विरोध करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ऋषिकेश में की गई कार्रवाई राज्य आंदोलनकारियों का अपमान है.

पिथौरागढ़ में कांग्रेसियों ने फूंका पुतला.

पिथौरागढ़ में फूंका पुतला

ऋषिकेश में शहीद स्मारक ध्वस्त करने पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है. कांग्रेसियों ने इसके विरोध में पिथौरागढ़ मुख्यालय में राज्य सरकार का पुतला जलाते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही इसे शहीदों का अपमान करार दिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर का कहना है कि ऋषिकेश-हरिद्वार रोड पर सरकार ने अतिक्रमण की आड़ में शहीद स्मारक और धार्मिक स्थल को ध्वस्त कर दिया है. ऐसे में राज्य सरकार की ये कार्रवाई नाकाबिले बर्दाश्त है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details