देहरादून: आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेस मेयर सुनील उनियाल गामा पर हमलावर है. साथ ही प्रदर्शन कर विरोध जता रही है. बीते दिन कांग्रेस ने प्रदर्शन कर बताने की कोशिश की कि वो मामले में चुप नहीं बैठने वाली है. विरोध जताने वालों में कांग्रेस पार्टी के पार्षद, नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी का कहना है कि देहरादून मेयर द्वारा मात्र 4 वर्षों में आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है. जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निगम का घेराव किए जाने को लेकर एक बैठक भी आयोजित की गई. बैठक में मलिन बस्तियों के नियमितीकरण और नए वार्डों पर टैक्स लगाने के मामले पर आगामी दिनों में विरोध-प्रदर्शन किए जाने को लेकर भी चर्चा की गई. इसके अलावा बैठक में आगामी नगर निगम चुनावों को देखते हुए रणनीति तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया.
पढ़ें-आय से अधिक संपत्ति मामला: रिटायर्ड IAS रामविलास यादव के खिलाफ जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी विजिलेंस
आगे कहा कि भाजपा की सरकार आम आदमी की आवाज को सत्ता के बल पर अलोकतांत्रिक तरीके से दबाना चाहती है. विद्वेष की भावना से केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कांग्रेसी नेताओं के उत्पीड़न के लिए कर रही है. उन्होंने कहा कि इसे कांग्रेस कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं. गोगी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न बंद नहीं कर देती है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और अराजकता से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी आय से अधिक संपत्ति मामले पर मेयर सुनील उनियाल गामा के खिलाफ सड़कों पर उतरने का मन बना चुकी है. इसी कड़ी में आगामी 12 तारीख को कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम घेराव किए जाने का निर्णय लिया है. वहीं जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस पार्टी के तमाम पार्षद शामिल हुए. वहीं बैठक में आगामी समय में होने जा रहे नगर निगम चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई है.