उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फटी जींस विवाद: CM के खिलाफ कांग्रेस का सचिवालय कूच, पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष को लिया हिरासत में

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है. कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर शुक्रवार को सीएम तीरथ के खिलाफ सचिवालय कूच किया है. हालांकि, पुलिस उन्हें पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया.

congress
CM के खिलाफ कांग्रेस का सचिवालय कूच

By

Published : Mar 19, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 7:54 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही सीएम तीरथ सिंह रावत का नाता विवाद से जुड़ गया है. फटी जींस को लेकर उनका एक बयान इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है. कांग्रेस ने भी उनके इस बयान को मुद्दा बना लिया है. और मुख्यमंत्री समेत पूरी बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. सीएम के फटी जींस वाले बयान के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया.

CM के खिलाफ कांग्रेस का सचिवालय कूच.

पढ़ें-फटी जींस विवाद: पीएम मोदी और संघ प्रमुख की पुरानी फोटो शेयर कर प्रियंका ने कसा तंज, कही ये बात

सचिवालय कूच को निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई. कांग्रेस प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीएम तीरथ सिंह रावत का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

ऋषिकेश में भी महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

ऋषिकेश में कांग्रेस महिला इकाई की कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंकते हुए फटी जींस वाले बयान पर अपना विरोध जाहिर किया. इस दौरान कांग्रेस की महिलाओं कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Last Updated : Mar 19, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details