देहरादून: कांग्रेस पार्टी के तीन नेताओं ने राजधानी देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन कर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों का पूर्व सीएम हरीश रावत ने गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर मौन धारण करते हुए विरोध किया.
राज्य वासियों के बिजली, पानी के बिल माफ करने की मांग को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अपने समर्थकों के साथ दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय में धरना दिया. इस दौरान किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड बिजली और पानी उत्पादन करने वाला राज्य है. यहां से अन्य राज्यों की सरकारें बिजली खरीद कर आगे मुफ्त दे रही हैं. मगर उत्तराखंड वासियों को कोई राहत नहीं मिल रही है. हालांकि जल संस्थान में धरना दिए जाने के बाद किशोर उपाध्याय दिल्ली की ओर रवाना हो गए.