देहरादून/हरिद्वार/ऋषिकेश:उत्तराखंड कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) और हिन्दू देवी देवता पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत (Kaladhungi MLA Banshidhar Bhagat) द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा का घेराव किया. कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड के विरोध में धामी सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने पूछा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर बीजेपी की नेत्रियां क्यों मौन है?
अंकिता भंडारी हत्याकांड और कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी पर दर्ज मुकदमे के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बंशीधर भगत द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान करने का भी विरोध किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. क्योंकि एक तरफ भाजपा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रही है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा की नेत्रियां अंकिता हत्याकांड जैसे घिनौने अपराध पर चुप्पी साधे हुए है.
कांग्रेस ने भाजपा सरकार का किया घेराव ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय का चार दिवसीय उत्तराखंड दौरा, मिशन 2024 को लेकर करेंगे बैठक उन्होंने कहा इससे प्रतीत होता है कि भाजपा महिलाओं का कितना सम्मान करती है? वहीं, उन्होंने कहा पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने जिस तरह से हिन्दू देवी देवताओं का अपमान (insult to hindu deities) किया है. ऐसे में उनको देवभूमि कभी माफ नहीं करने वाला है. जसविंदर गोगी ने कहा कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा पर जिस तरह से मुकदमे दर्ज किए गए हैं. यह पुलिस प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई को दर्शाता है. जिसका कांग्रेस घोर विरोध करती है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी के विरुद्ध पुलिस प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की है. यह ब्रिटिश शासन काल की यादें ताजा करता है. कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की.
वहीं, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने चंद्राचार्य चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा विधायक बंशीधर भगत का पुतला फूंका और विरोध दर्ज कराया. बता दें कि बंशीधर भगत ने एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर कांग्रेस गुस्से में है. उधर, ऋषिकेश में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा देवियों के ऊपर दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता रोष में नजर आए एवं भाजपा सरकार और बंशीधर भगत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं इनका पुतला फूंका.
ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने फूंका बंशीधर भगत का पुतला. इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि भाजपा सरकार दोगली नीति पर चल रही है, जहां एक तरफ उनका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की हवा पूरी तरह निकल चुकी है वहीं महिलाओं के सम्मान में भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमर्यादित बात को लेकर चर्चा में चल ही रहे थे कि उनके उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा भारतीय देवियों के ऊपर की गई टिप्पणी इनकी भावनाओं को दर्शाती है.