देहरादून: लखनऊ में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ यूपी पुलिस द्वारा की गई अभद्रता को लेकर कांग्रेसी काफी आक्रोश में हैं. इसी क्रम में सैकड़ों कांग्रेसियों ने देहरादून के एश्ले हॉल चौक पर पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया और पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ में अभद्रता की गई है. उसका कांग्रेस पार्टी कड़ी शब्दों में निंदा करती है. इसी परिपेक्ष्य में कांग्रेसियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया है. कांग्रेस सत्ता में बैठे लोगों से कहना चाहती है कि इस लोकतंत्र के अंदर यदि सरकार इस तरह के कृत्य को अंजाम देगी तो निश्चित रूप से लोगों में आक्रोश पनपेगा, जिसके चलते लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.