देहरादून:एक तरफ बढ़ती महंगाई से पहले ही आम जनता परेशान है, तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों ने भी आम जनता की कमर तोड़ दी है. केंद्र सरकार ने आज एक बार फिर से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अब 813.50 रुपए से बढ़कर 838.50 रुपए हो गए हैं.
वहीं, बात अगर कमर्शियल गैस सिलेंडर की करें तो कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 98 रुपए बढ़ाए गए हैं. ऐसे में अब तक 1551 रुपए में मिलने वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर अब 1649 रुपए हो गया है.
पढ़ें-भराड़ीसैंण में बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
बता दें कि जनवरी माह से लेकर अब तक घरेलू गैस के दामों में 125 रुपए की वृद्धि हो चुकी है. एक जनवरी को घरेलू गैस के दाम 713.50 रुपए थे. इसके बाद चार फरवरी को घरेलू गैस में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई. फिर 15 फरवरी को 50 रुपए बढ़े. वहीं बीती 25 फरवरी को भी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी.