देहरादून/हल्द्वानी:उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसियों ने देहरादून और हल्द्वानी में प्रदर्शन किया. देहरादून में महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धामी सरकार का पुतला दहन किया. वहीं, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में यूथ कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
देहरादून में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में युवती की आत्महत्या की जांच ने कराए जाने पर अपना रोष प्रकट किया. महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि भाजपा राज में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है. अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या फिर कैंट रोड स्थित सरकारी आवास में युवती की आत्महत्या का मामला हो. इससे प्रतीत होता है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार गंभीर चिंता का विषय है. जिसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है.
उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन. पढ़ें-पर्यावरण असंतुलन को लेकर सेमिनार का आयोजन, गढ़वाल विवि में जुटे देशभर के वैज्ञानिक
कांग्रेसियों का कहना है कि जिस प्रकार अंकिता भंडारी हत्याकांड में लीपापोती की जा रही है. उसी प्रकार कैंट रोड स्थित सरकारी आवास में युवती की आत्महत्या मामले में भी लीपापोती की आशंका है. इस दौरान कांग्रेस जनों ने युवती की आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई है.
वहीं, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था बेरोजगारी को लेकर आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में यूथ कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है. कानून व्यवस्था प्रदेश की खराब हो चुकी है. प्रदेश में महिलाएं और बालिकाएं सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की मांग की.
पढ़ें-हल्द्वानी में राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन का समापन, आठवीं सूची में शामिल करने की मांग
ऐसे में यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्याकांड में सरकार द्वारा दोषियों को बचाए जाने का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की. हेमंत साहू ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. बेरोजगारी की मार युवाओं पर पड़ रही है और महंगाई लगातार आसमान छू रही है. इन तमाम मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और यूथ कांग्रेस इसको लेकर जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करेगी.