उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से खुले प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थान, कांग्रेस का विरोध और पुलिस परेशान - देहरादून में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड में आज से (15 दिसंबर) स्कूल और कॉलेज खुलने जा रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है. कांग्रेस की मांग है कि यदि सरकार 15 दिसंबर से कॉलेज खोलने की जिद पर अड़ी हुई है तो ऐसे में सरकार को अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए शिक्षण संस्थान में प्रवेश से पूर्व छात्रों के होने वाले कोविड टेस्ट का खर्च और संक्रमित पाए जाने की दशा में छात्रों के उपचार का खर्चा सरकार को वहन करना होगा.

dehradun
देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी

By

Published : Dec 14, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 12:46 PM IST

देहरादून:15 दिसंबर से राज्य में उच्च शिक्षण संस्थान खोले जाने हैं. सरकारी और निजी डिग्री कॉलेजों समेत सभी तरह के प्रोफेशनल कॉलेज खोले जाने की परमिशन दी गई है. सरकार के इस फैसले को विपक्ष ने अव्यवहारिक बताते हुए इसे छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया है.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि राज्य सरकार ने 9 महीने बाद राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया है जो पूरी तरह छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. आज जब पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के मामले सैकड़ों की तादाद में बढ़ते जा रहे हैं और इसकी रोकथाम के लिए सरकार जहां एक और बाजारों में साप्ताहिक बंदी जैसे फैसले ले रही है. वहीं, दूसरी और महाविद्यालयों को खोलने का फैसला समझ से परे है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश की जनता अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति भयभीत है, ऐसे में कॉलेजों में जल्दी से शिक्षा के अनुकूल माहौल बना पाना कठिन दिखाई दे रहा है.

पढ़ें-स्कूल की तरफ नहीं बढ़ रहे छात्रों के कदम, घर रहने की आदत से हाजिरी हुई कम

बढ़ेगा ट्रैफिक

उधर, दूसरी ओर देहरादून शहर में कॉलेजों के खुलने और शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ जाएगी, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए कमर कस दी है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी की मानें तो सड़कों पर काम कर रही कंपनियों को सही समय पर काम करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं. साथ ही बढ़ते ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए ज्यादा पुलिस फोर्स लगाई जाएगी.

डीआईजी ने बताया कि एसपी ट्रैफिक और ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्यदायी संस्था से कोओर्डिनेट भी कर रहे हैं, जहां भी लगता है कि डाइवर्जन की आवश्यकता है वहां डाइवर्जन भी कर रहे हैं. कोशिश की जा रही है कि कार्यदायी संस्था से बात कर जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए. कॉलेज खुलने के साथ ही अतिरिक्त ड्यूटी लगाने पर काम हो रहा है.

गौर हो कि 15 दिसंबर से प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में ऑफलाइन क्लासेस संचालित की जाने की परमिशन दे दी गई है. समय-समय पर कॉलेज में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी. क्लास से पहले और क्लास के बाद सैनिटाइजेशन होना अनिवार्य रहेगा. बिना मास्क के किसी को भी क्लास में नहीं आने दिया जाएगा. किसी को भी सर्दी होने पर प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details