उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी टनल हादसा: कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया हीलाहवाली का आरोप - उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज

Congress protested against government उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूर सात दिनों से जिंदगी और मौत की बीच जंग लड़ रहे है, जिनको बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करने में लगी हुई है, लेकिन कांग्रेस का मानना है कि सात दिनों के बाद भी सरकार उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू नहीं कर पाई है. कांग्रेस ने सरकार पर रेस्क्यू ऑपरेशन में हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2023, 4:01 PM IST

मसूरी/ऋषिकेश/बागेश्वर: उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सांतवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक तरफ जहां सरकार की तरफ से मजदूरों को बाहर निकलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का आरोप है कि सरकार मजदूरों को बाहर निकालने में पूरी तरह से फेल हुई है. सात दिनों के बाद भी टनल से मजदूरों का रेस्क्यू नहीं हो पाया है. इसी को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

बागेश्वर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन: बागेश्वर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने कहा कि बीते सात दिनों से उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 41 मजदूर टनल में फंसे हुए है, लेकिन अभीतक सरकार उन्हें बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो पाई है.
पढ़ें-दीदी जीजाजी ने एक हफ्ते से नहीं खाया खाना, भांजे के रेस्क्यू की उम्मीद लेकर सिलक्यारा पहुंचे बिहार के दो मामा

कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने रैणी आपदा से भी कुछ सबक नहीं लिया, जिसमें 250 लोगों की मौत हो गई थी. कांग्रेस का कहना है कि पिछली घटनाओं से सबक लेने बजाए सरकार ने अपनी आंखे बंद कर रखी है. प्रदेश सरकार अपनी नाकामी छुपानी चाहती है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी.

धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

मसूरी में कांग्रेस ने उठाया कानून-व्यवस्था का मुद्दा: वहीं, मसूरी में कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा. मसूरी में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्र हुए और धामी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार को पूरी तरह के फेल बताया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी सुरक्षा के बीच दिनदहाड़े 20 करोंड की लूट हो गई और पुलिस को भनक तक भी नहीं लगी.वहीं कांग्रेस का आरोप है कि उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद फंसे मजदूरों को निकालने में भी सरकार लापरवाही बरत रही है.
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल में 40 नहीं 41 मजदूर फंसे, 7वें दिन मिली जानकारी, PMO से पहुंची टीम

टनल में फंसे मजदूरों के लिए पूजा-अर्चना: उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक तरफ जहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ ऋषिकेश में 41 मजदूरों की सलामती के लिए दुआ की जा रही है. ऋषिकेश में मां गंगा के तट पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया और मां गंगा से सभी मजदूरों को सकुशल रखने के साथ उनके सफल रेस्क्यू करने में प्रार्थना भी की.

टनल में फंसे मजदूरों के लिए पूजा-अर्चना

वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि पिछले 7 दिनों से अलग-अलग राज्यों के 41 मजदूर चार धाम ऑल वेदर रोड परियोजना की सुरंग में फंसे हुए हैं, जिन्हें सकुशल बाहर निकालने के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक प्रयास कर रही है.य इसी प्रयास को जल्दी से जल्दी सफल बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का दुग्ध अभिषेक कर प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details