उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया राजभवन कूच, सुनिए क्या कहते हैं दिग्गज - Uttarakhand latest news

आज राजभवन कूच कर रहे कांग्रेस के प्रदर्शन को पुलिस बल ने हाथीबड़कला चौक पर ही रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने वहीं, सड़क पर बैठकर त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की.

congress-protest-under-the-leadership-of-congress-in-charge-devendra-yadav
कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया राजभवन कूच

By

Published : Oct 29, 2020, 4:48 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस आज आक्रामक तेवरों के साथ सड़क पर नजर आई. प्रदेश के कई बड़ों कांग्रेस नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने आज देवेंद्र यादव के नेतृत्व में आज राजभवन की ओर कूच किया. इस दौरान कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार मकर हमला बोला. कांग्रेस के प्रदर्शनकारी जत्थे को राजभवन से पहले हाथीबड़कला चौक पर ही रोक दिया. जिसके बाद सभी ने सड़क पर बैठकर ही त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया राजभवन कूच

प्रदेश में हाईकोर्ट के आदेश के बाद गरमाई राजनीति के बाद आज कांग्रेस ने राजभवन कूच किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से खास बातचीत की. जिसमें हरीश रावत ने कहा कि यह सरकार पहले दिन से ही भ्रष्टाचार में लिप्त है. कोर्ट ने इसके सक्षम प्रमाण दिए हैं. जिसके बाद भी सरकार अपनी जान बचाने के लिए न्यायालयों के चक्कर लगा रही है.

पढ़ें-एक से सात नवंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान, प्रशासन ने कसी कमर

इसके अलावा प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम विधायक और नेता मौजूद रहे. जिसमें धारचूला विधायक हरीश धामी ने भी सरकार पर तमाम आरोप लगाये. उन्होंने कहा उनके क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों में हर जगह भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है. मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा द्वारा लिया गया फैसला उत्तराखंड के लोगों के लिए एक बेहतर फैसला है. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा सरकार की यही हकीकत है.

पढ़ें-रेखा आर्य ने कोटली कुलाऊ गांव में वृद्ध महिलाओं को किया सम्मानित

वहीं, उत्तराखंड में मौजूद कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में हो रहे इस प्रदर्शन को लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि वे प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम को लेकर राज्यपाल से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोप लगे हैं.

पढ़ें-प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए जेब करनी पड़ रही ढीली, शासन को भेजे प्रस्ताव पर अभी नहीं हुआ विचार

कोर्ट ने मामले में एफआरआई दर्ज करने और सीबीआई जांच करने के कड़े निर्देश दिए हैं. जिसको लेकर वे राज्यपाल से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे ते, मगर उन्हें मिलने का वक्त नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कांग्रेस अब देहरादून से ही भ्रष्टाचार की लड़ाई शुरू करके पूरे देश में लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details