डोईवाला पुल की एप्रोच रोड धंसने पर हमलावर मोड में कांग्रेस. डोईवाला: साल 2018 में बीजेपी की त्रिवेंद्र सरकार के समय बने थानो रायपुर मार्ग पर धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड (doiwala approach road bridge collapsed) का एक हिस्सा धंसने के बाद बीते रोज जमींदोज (dhanyadi bridge doiwala collapsed) हो गया था. इस घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पुलों के निर्माण में हुए भष्टाचार के खिलाफ सौंग पुल से बड़ासी पुल तक 8 किलोमीटर की पद यात्रा निकाली गई.
इस पद यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व प्रीतम सिंह के अलावा भारी तादाद में पार्टी के लोग मौजूद रहे. इससे पहले घटना के दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौके पर पहुंचे थे और बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. वहीं, इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. पुलों का निर्माण हो या भर्ती प्रक्रिया, हर जगह भ्रष्टाचार देखने को मिला है और जीरो टॉलरेंस के नाम पर जमकर लूट हुई है.
पढ़ें-डोईवाला में पुल की एप्रोच रोड का हिस्सा गिरा, एक हफ्ते पहले धंसा था
वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अश्विनी बहुगुणा ने कहा कि थानो-रायपुर मार्ग पर बने तीनों पुलों के निर्माण में बड़ा घोटाला (corruption in bridges construction uttarakhand) हुआ है. पहले बड़ासी पुल की एप्रोच रोड गिर गई. उसके बाद सोडा सरोली पुल की सेफ्टी दीवार बह गई. फिर धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड पर दरारें आ गईं और बीते रोज पुल का दरार वाला हिस्सा धराशायी हो गया. उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी पुलों की अप्रोच रोड के गिर जाने का मतलब है कि पुलों में घटिया निर्माण हुआ है और जनता के पैसों की जमकर बर्बादी हुई है. सरकार के इसी भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पद यात्रा निकाल रही है.
गौर हो कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने साल 2018 में इस पुल का निर्माण किया था. पुल बनने के एक साल बाद ही बड़ासी पुल की एप्रोच रोड धंस गई थी. अब धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड धंस गई है. नये पुलों की अप्रोच रोड की ऐसी हालात से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है. पुलों का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय हुआ था. दो साल पहले पुल में दरारें आने पर शासन ने तीन अधिकारियों को सस्पेंड भी किया था.