उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी - उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान

उत्तराखंड में बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं. विकासनगर में अघोषित बिजली कटौती से गुस्साए कांग्रेसियों ने अधिशासी अभियंता के दफ्तर का घेराव किया.

उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती से लोग लाल
उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती से लोग लाल

By

Published : Apr 25, 2022, 3:33 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती (power cut in uttarakhand) से लोग काफी परेशान हैं. विकासनगर में अघोषित बिजली कटौती से गुस्साए कांग्रेसियों ने अधिशासी अभियंता के दफ्तर में प्रदर्शन किया और एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी.

इस दौरान कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने शपथ ग्रहण से पहले बिजली एवं पानी की दरें बढ़ाकर जनता को परेशान किया. अब भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती कर जनता का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बिजली कटौती से आम जनमानस परेशान है. जिसके विरोध में कांग्रेसी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला

जिलाध्यक्ष समय प्रकाश ने कहा कि बिजली कटौती के कारण किसान, व्यापारी एवं आमजन परेशान हैं. ऐसे में यदि अघोषित बिजली कटौती की व्यवस्था नहीं सुधरी तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details