उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP विधायक यौन शोषण मामले पर सड़कों पर उतरा विपक्ष, कार्रवाई की मांग

उत्तराखंड में बीजेपी विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में विपक्ष को एक नया मुद्दा दे दिया है. जिसे लेकर शनिवार को कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया. साथ ही पुतला दहन कर विधायक की गिरफ्तारी की मांग की.

congress protest
कांग्रेस प्रदर्शन

By

Published : Aug 22, 2020, 10:55 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी/हरिद्वार/नैनीताल/चमोलीः द्वाराहाट विधायक महेश नेगी यौन शोषण मामले में सूबे में सियासत गर्म हो गई है. मामले को लेकर आज प्रदेशभर में कांग्रेस समेत अन्य दलों ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही पुतला दहन कर विधायक महेश शर्मा की सदस्यता खत्म करने और जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

बीजेपी के नारे और हकीकत अलगः पूर्व विधायक मदन बिष्ट
बीजेपी विधायक विधायक महेश नेगी मामले को लेकर कांग्रेस ने विधायक और बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में आज महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एस्ले हॉल चौक पर पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठे वादे करने वाली बीजेपी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, लेकिन बीजेपी सरकार महिलाओं और बेटों के प्रति कितनी संवेदनशील है, यह बीजेपी के नारों में दिखती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपने विधायक की जांच करने में हीला हवाली कर रही है.

काशीपुर में कांग्रेसियों ने पुतला दहन कर फूंक कर जताया आक्रोश
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित कांग्रेस महानगर कार्यालय के बाहर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि पीड़िता की ओर से बार-बार कहने के बावजूद भी उत्तराखंड सरकार ने महिला के पक्ष में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. विधायक की गिरफ्तारी तक नहीं की जा रही है और न ही कोई अनुशासनात्मक, न ही संगठनात्मक, न ही प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी में बेटियां असुरक्षित है.

महेश नेगी प्रकरण को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.

हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने महेश शर्मा की सदस्यता खत्म करने की मांग
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए द्वाराहाट के विधायक महेश शर्मा को महिला प्रकरण मामले में संरक्षण देने का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विधायक महेश शर्मा की सदस्यता खत्म करने और जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

ये भी पढ़ेंःयौन शोषण मामला: विधायक के कलमबंद दर्ज, आरोपित महिला के पति और भाभी को किया तलब

हरिद्वार में कांग्रेस ने सरकार पर लगाया अपने विधायक को बचाने का आरोप
बीजेपी विधायक महेश नेगी पर यौन उत्पीड़न के आरोपों ने कांग्रेस को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है. प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर हरिद्वार में भगत सिंह चौक पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर अपने विधायक को बचाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसियों के अनुसार प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार लापरवाह है. सरकार अपने विधायक को बचाने के लिए पीड़िता पर दबाव बना रही है और पीड़िता को जान का खतरा है.

लक्सर में विधायक का DNA टेस्ट कर गिरफ्तारी की उठी मांग
लक्सर में कांग्रेसियों ने विधायक का डीएनए टेस्ट कर गिरफ्तारी करने की मांग की. साथ ही महिला को इंसाफ दिलाने को कहा. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो कांग्रेस कमेटी आने वाले समय में सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की होगी.

कांग्रेसियों ने चंपावत में विधायक को बर्खास्त करने की रखी मांग
चंपावत जिला मुख्यालय में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यौन शोषण मामले में घिरे बीजेपी विधायक महेश नेगी का पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक ओर बीजेपी बेटी बचाओ का नारा दे रही है, वहीं दूसरी ओर उनके विधायकों की ओर से बेटियों के साथ इस तरह की हरकतें की जा रही है. ऐसे में बीजेपी के नेता इस तरह से बेटियों का उत्पीड़न करेंगें तो इस राज्य में कैसे बेटियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंःयौन शोषण मामला: विधायक महेश नेगी DNA टेस्ट के लिए तैयार- सीएम रावत

नैनीताल में कांग्रेस ने फूंका राज्य सरकार और विधायक महेश नेगी का पुतला
द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर लगे दुष्कर्म के आरोप के बाद अब कांग्रेस सड़कों पर उतरने लगी है. नैनीताल में भी महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर राज्य सरकार व विधायक महेश नेगी का पुतला फूंका. साथ ही सरकार से विधायक के इस्तीफे समेत विधायक के डीएनए टेस्ट की मांग की.

चमोली में NSUI ने पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में अलग-अलग मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही बस स्टैंड गोपेश्वर और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पुतला दहन भी किया. वहीं, सीएचसी गैरसैंण में जच्चा-बच्चा की मौत को लेकर एनएसयूआई ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details