उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल - congress protest

कल्याणकारी योजनाओं के सही तरीके से क्रियान्वयन समेत 15 बिंदुओं को लेकर कांग्रेसियों ने समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.

dehradun news
कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : Feb 5, 2020, 9:22 PM IST

देहरादूनःअनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस विरोध में उतर गई है. इसी कड़ी में पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता समाज कल्याण विभाग के दफ्तर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस शासन में शुरू की गई जनहित से जुड़े योजनाओं को त्रिवेंद्र सरकार ने बंद कर दिया है. ऐसे में जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व विधायक और संसदीय सचिव आवास राजकुमार ने कहा कि छात्रवृत्ति ना मिलने के कारण कई छात्रों को संस्थानों और विद्यालयों से निकाला जा रहा है, जिस कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. साथ ही उन्होंने इसका जिम्मेदार समाज कल्याण विभाग को ठहराया. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग से जारी होने वाली वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन पात्र लोगों को समय पर नहीं मिल पा रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंःकृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी तैयार कर रहा इंडियन बटर ट्री पौधे, निकल रहा कोलेस्ट्रॉल फ्री तेल

राजकुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति और विधवा महिलाओं की बेटियों के विवाह के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से धनराशि जारी नहीं की जा रही है. जबकि, कांग्रेस शासन में 50 हजार रुपये गरीब बेटियों को शादी के लिए दिए जाते थे. इस योजना को भी गोलमाल कर दिया गया है.

कांग्रेसियों ने अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, समाज कल्याण विभाग की ओर से कल्याणकारी योजनाओं में हीलाहवाली होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. साथ ही समाज कल्याण अधिकारियों का घेराव कर प्रदेश भर में आंदोलन करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details