देहरादून/हल्द्वानी:उत्तराखंड में रोडवेज बसों के किराये में बढ़ोतरी और शराब के दामों में 20 प्रतिशत कटौती का कांग्रेस ने विरोध किया है. इसे लेकर सोमवार को कांग्रेस ने देहरादून समेत प्रदेश के अन्य शहरों में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
देहरादून महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में एस्लेहॉल चौक पर कांग्रेसियों ने राज्य सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया. नाराज कार्यकर्ताओं ने पुतले में शराब की माला डालकर राज्य सरकार को जमकर कोसा.
पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: SIT ने दर्ज किए 35 मुकदमे, 18 बिलौचियों को भेजा जेल
इस दौरान महानगर प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार ने शराब सस्ती करने का फैसला लिया है वहीं दूसरी तरफ रोडवेज बसों और सिटी बसों के किराए में वृद्धि की गई है. ऐसे हालात में त्रिवेंद्र सरकार यह कहती है कि वे देवभूमि को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं. प्रतिमा सिंह ने कहा कि सरकार फैसला कर चुकी है कि यहां के देवी स्थानों को श्राइन बोर्ड के अधीन लाया जाए ताकि यहां के मंदिरों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके. दूसरी तरफ सरकार शराब को सस्ती करके यहां के युवाओं को बर्बाद करने पर तुली हुई है. राज्य सरकार देवभूमि को नशे का केंद्र बनाने जा रही है.