विकासनगरःपछवादून क्षेत्र विकासनगर में जनता अघोषित बिजली कटौती से आजिज आ चुकी है. इसी कड़ी में जनता की परेशानी को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विकासनगर मुख्य बाजार स्थित तिलक भवन से यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता के कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेसियों ने स्थानीय विधायक पर जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया. साथ ही विद्युत विभाग के रवैये पर नाराजगी जताई.
कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात (Former Cabinet Minister Navprabhat) ने कहा कि धामी सरकार जहां एक ओर लगातार बिजली महंगा कर रही है तो वहीं, बिजली बिलों पर अनेक प्रकार के सरचार्ज वसूल रही है. इसके बावजूद जनता को उसके हक की बिजली नहीं दी जा रही है. कांग्रेस ने लंबे समय तक संयम बरता है, लेकिन अब पानी सिर के ऊपर से जाने लगा है. जनता को उसके हक की बिजली ही नहीं मिल रही है. जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे कांग्रेस सहन करने वाली नहीं है.