मसूरीः कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज एफआइआर मामले को लेकर कांग्रेसियों में रोष है. इसी कड़ी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मसूरी के शहीद स्थल पर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज एफआइआर को तत्काल वापस लेने की मांग की. वहीं, मांग पूरी ना होने पर देशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
कांग्रेस के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से पीएम केयर्स फंड का हिसाब मांगने पर मोदी सरकार बौखला गई है. कांग्रेस ने इसके माध्यम से लोगों को क्या राहत दी गई है? इस पर सवाल किया था. कांग्रेस ने विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए सरकार पर पीएम केयर्स फंड को लेकर सवाल खड़े किए थे. ऐसे में विपक्ष की आवाज दबा दी गई तो लोकतंत्र का क्या महत्व रह जाएगा.