उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज FIR से कांग्रेसियों में रोष, जमकर की नारेबाजी

मसूरी में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज एफआइआर मामले को लेकर कांग्रेसियों में रोष है. वहीं, सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज एफआइआर को तत्काल वापस लेने की मांग की. वहीं, मांग पूरी ना होने पर देशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

mussoorie
कांग्रेस प्रदर्शन

By

Published : May 28, 2020, 9:48 PM IST

मसूरीः कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज एफआइआर मामले को लेकर कांग्रेसियों में रोष है. इसी कड़ी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मसूरी के शहीद स्थल पर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज एफआइआर को तत्काल वापस लेने की मांग की. वहीं, मांग पूरी ना होने पर देशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

कांग्रेस के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से पीएम केयर्स फंड का हिसाब मांगने पर मोदी सरकार बौखला गई है. कांग्रेस ने इसके माध्यम से लोगों को क्या राहत दी गई है? इस पर सवाल किया था. कांग्रेस ने विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए सरकार पर पीएम केयर्स फंड को लेकर सवाल खड़े किए थे. ऐसे में विपक्ष की आवाज दबा दी गई तो लोकतंत्र का क्या महत्व रह जाएगा.

कांग्रेसियों में रोष.

पढ़ें:डॉ. कुमकुम रौतेला को मिली उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक पद की जिम्मेदारी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब साल 1947 में प्रधानमंत्री राहत कोष बनाया गया था. जिसमें वर्तमान में भी कई हजार करोड़ रुपये मौजूद हैं. ऐसे में मोदी सरकार को अलग से पीएम केयर्स फंड बनाने की क्या जरूरत पड़ी? उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पीएम केयर्स फंड के माध्यम से राहत देने के नाम पर एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देने का काम कर रही है. जब इस पर सवाल खड़े किए गए तो बीजेपी सरकार बौखला गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details