उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने काले झंडे और गुब्बारे दिखाकर किया बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के उत्तराखंड दौरे का किया विरोध - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसिय ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून दौरे का विरोध करते हुए हाथों में काले झंडे और गुब्बारे लेकर प्रदर्शन किया.

Congress protest BJP President JP Nadda Uttarakhand visit
कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Dec 5, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 5:11 PM IST

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान बीजेपा कार्यकर्ताओं ने जहां शहर में जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया तो वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष नड्डा को काले गुब्बारे दिखाकर अपना विरोध जताया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर काले झंडे और गुब्बारे दिखाकर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के उत्तराखंड दौरे का विरोध किया. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रदेश मुख्यालय से एश्ले हॉल चौक तक जुलूस भी निकाला था. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस सरकार के कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं. सत्ता में बैठे इन नेताओं से वादा किया था कि यदि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी तो उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा. मगर, आज हालत यह है कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के उत्तराखंड दौरे का विरोध.

पढ़ें-जेपी नड्डा पहुंचे देहरादून, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी ने किसानों से ऋण माफी का भी वादा किया था, लेकिन आज किसान सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताना चाहिए कि किसान सड़कों पर रात गुजार रहे हैं, लेकिन वे और पीएम मोदी मौन क्यों बैठे हैं?

प्रीतम सिंह ने महंगाई, कोरोना संक्रमण, कुंभ निर्माण कार्यों पर चल रहे व्याप्त भ्रष्टाचार और कर्मकार बोर्ड में बरती गई अनियमितताओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.

इसके साथ ही तीन कृषि बिलों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हजारों किसानों की मांगों के समर्थन में उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एश्ले हॉल चौक पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन करते हुए अपना विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि बिलों की आड़ में केंद्र सरकार किसानों का दमन करके उन्हें गुलाम बनाने की साजिश रच रही है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 5:11 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details