देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने को है. ऐसे में सरकार के तीन साल के कार्यकाल को फरेब बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में धरना दिया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा, बेरोजगारी, मंहगाई और सस्ती शराब के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ गांधी पार्क के सामने धरना दिया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड के नौजवान साथियों से वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार प्रदेश में बनेगी तो रोजगार मुहैया कराया जाएगा. बीजेपी सरकार के तीन सालों के कार्यकाल में पहली मर्तबा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती खुली, जिसमें जमकर धांधली और भ्रष्टाचार हुआ. कांग्रेस ने इस मामले में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच करने और परीक्षा को निरस्त करने की मांग की थी. मगर सरकार ने इसे निरस्त नहीं किया. आज कांग्रेस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठी है.