देहरादून: नगर निगम देहरादून में 40 नए वार्डों से कमर्शियल टैक्स लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के बाद नगर निगम आयुक्त को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा.
40 नए वार्डों से टैक्स लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन लालचंद शर्मा का कहना है कि साल 2018 में भाजपा सरकार ने नगर निगम देहरादून में 40 नए वार्डों को शामिल किया था, जो पहले ग्राम सभा में हुआ करती थी. उस दौरान ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों ने इसका तीखा विरोध किया था. उस समय भाजपा सरकार ने जनता को आश्वासन दिया था कि नए वार्डों से 10 वर्षों तक किसी भी प्रकार का कर नहीं लिया जाएगा. लेकिन टैक्स वसूलने के लिए लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, जिसके विरोध में आज कांग्रेसियों को धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
मांगें नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
पूर्व विधायक राजकुमार ने भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने वायदे से पलटते हुए नगर निगम में शामिल किए गए 40 नए वार्डों के ऊपर टैक्स लगा दिए हैं. इसके लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में नगर निगम में कमर्शियल टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है, जो इससे पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
पढ़ें- वनाग्नि: मंत्री हरक सिंह की दो टूक- सिविल और रिजर्व वन क्षेत्र के फेर में न पड़ें, जिम्मेदारी समझें
सड़कें जगह-जगह टूटीं, पुलिया और नालियां क्षतिग्रस्त
कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त से ज्ञापन सौंपते हुए इस बात पर भी आपत्ति जताई कि शहर में नगर निगम की ओर से नागरिकों को कोई सुविधाएं नहीं मिल रही है. जगह-जगह सड़कें खुदी हैं और पुलिया और नालियां टूटी पड़ी हैं. शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. लेकिन इस ओर नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा है. निगम ने 60 वार्डों से बढ़ाकर 100 वार्ड कर दिए हैं, लेकिन जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.