देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने नीट और जेईई परीक्षा आयोजित कराने का विरोध किया. कांग्रेस की मांग है कि नीट और जेईई परीक्षा को अभी स्थगित किया जाए. प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया.
देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कौलागढ़ रोड स्थित सीबीएसई कार्यालय के सामने पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते परीक्षाएं आयोजित कराने जा रहे हैं, जो छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर पूरे देश में नीट और जेईई परीक्षाएं आयोजित कराने का विरोध किया जा रहा है. कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी नीट और जेईई की परीक्षा के विरोध में है, बावजूद इसके केंद्र सरकार मानने को तैयार नहीं है. कांग्रेस की मांग सिर्फ यही है कि तीन-चार महीने के अंदर स्थितियां सामान्य हो जाएगी. उसके बाद सरकार इन परीक्षाओं को आयोजित कराएं.
परीक्षा के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस. पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, आर्थिक स्थिति गंभीर
काशीपुर में भी सड़कों पर उतरी कांग्रेस
काशीपुर में भी कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यहां भी उन्होंने नीट और जेईई की परीक्षा का विरोध किया है. इसके अलावा कांग्रेसियों ने काशीपुर से होकर गुजरने वाली जिन चार ट्रेनों को निरस्त किया है उसको लेकर भी एक ज्ञापन रेल मंत्रालय को भेजा है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि काशीपुर से चार ट्रेन स्थायी रूप से निरस्त की गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन ट्रेनों को दोबारा चलाया जाए. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
बाजपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
बाजपुर में भी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजेंद्र बेदी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नीट और जेईई की परीक्षा का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका. राजेंद्र बेदी ने कहा कि केंद्र सरकार नीट और जेईई की परीक्षा कराकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
हरिद्वार: कांग्रेस का हल्ला बोल
प्रदेश के अन्य शहरों की तरह हरिद्वार में भी कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता चंद्राचार्य चौक पर पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. इस दौरान संजय अग्रवाल ने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से गुजर रहा है. ऐसे हालत में सरकार नीट और जेईई परीक्षा कराकर छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है. यदि सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.
हल्द्वानी: नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
हल्द्वानी में कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सुमित हृदयेश ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भी भेजा है. हृदयेश ने कहा कि कोरोना की वजह से छात्र अपनी तैयारी नहीं कर पाए हैं, लेकिन केंद्र सरकार परीक्षा कराने पर अड़ी हुई है. जिसका लोग विरोध कर रहे हैं.
चंपावत में पुतला दहन
पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना है कि नीट और जेईई परीक्षा के लिए सेंटर हल्द्वानी व देहरादून में बनाए गए हैं. लिहाजा, कोरोना संक्रमण के चलते पहाड़ के बच्चों का इस परीक्षा में शामिल होना मुमकिन नहीं है. ऐसे में छात्रों के हित और स्वास्थ्य को देखते हुए परीक्षा को रद्द कर देना चाहिए.
हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष बोलीं- छात्रों की भी यही मांग, परीक्षा हो निरस्त
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि कोरोना महामारी जैसे हालातों में नीटऔर जेईई की परीक्षा को टाल देना चाहिए. इस समय देश के लाखों छात्रों की भी यही मांग है कि इसके लिए आगामी कोई तिथि निर्धारित कर दी जाए, क्योंकि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है. वहीं, परीक्षार्थियों के लिए रहने-खाने की और आवागमन की व्यवस्था भी सुनिश्चित नहीं है. लिहाजा, ऐसे में छात्र मुश्किल में पड़ जाएंगे.
पिथौरागढ़ में भी प्रदर्शन
आज नीट और जेईई की परीक्षा के विरोध में यूथ कांग्रेस ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार के अड़ियल रवैय्ये का कारण लाखों छात्र-छात्राओं की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. साथ ही यूथ कांग्रेस ने परीक्षा को तत्काल स्थगित करने की मांग की है और कहा कि कोरोना संक्रमण थमने के बाद ही ये परीक्षाएं कराई जानी चाहिए.