देहरादून/हल्द्वानी:रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. देहरादून में कांग्रेस महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने तो अपना विरोध जताने के लिए चूल्हे पर रोटी सेंकी. वहीं, हल्द्वानी में भी प्रांतीय व्यापार उद्योग मंडल ने महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
देहरादून में महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: रसोई गैस के दाम बढ़ाये जाने के खिलाफ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एश्ले हॉल चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए अपना विरोध जताया.
पढ़ें-DDRF in Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के लिये डीडीआरएफ के जवानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाने को लेकर प्याज की माला पहनकर सड़क पर चूल्हा लगाकर रोटियां बनाई. इस मौके पर ज्योति रौतेला ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं के वोट की बदौलत भाजपा सत्ता में आई है, वही भाजपा महिलाओं के किचन में दिन-प्रतिदिन प्रहार कर रही है. दालें और सब्जियां पहले से ही महंगी हैं. ऊपर से सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है.
पढ़ें-Youth Died: क्या पत्नी से दूरी बनी अनिल की आत्महत्या की वजह? इस थ्योरी पर पुलिस कर रही जांच
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के किचन में डाका डालने का काम किया है. सत्ता में बैठी भाजपा ने 2014 से पहले देश की जनता से महंगाई कम किए जाने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से एलपीजी गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को कम किए जाने की मांग उठाई है.