उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LPG Price Hike: चूल्हे पर रोटी सेंक कांग्रेस ने किया रसोई गैस के बढे़ दामों का विरोध, सरकार पर साधा निशाना

महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार को घेरने में लगी हुई है. हाल ही में बढ़ाए गए रसोई गैस सिलेंडर के दामों को लेकर कांग्रेस ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. देहरादून में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पहले चूल्हा चलाया और उस पर रोटी सेंक कर सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 3:21 PM IST

चूल्हे पर रोटी सेंक कांग्रेस ने किया रसोई गैस के बढे़ दामों का विरोध

देहरादून/हल्द्वानी:रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. देहरादून में कांग्रेस महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने तो अपना विरोध जताने के लिए चूल्हे पर रोटी सेंकी. वहीं, हल्द्वानी में भी प्रांतीय व्यापार उद्योग मंडल ने महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

देहरादून में महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: रसोई गैस के दाम बढ़ाये जाने के खिलाफ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एश्ले हॉल चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए अपना विरोध जताया.
पढ़ें-DDRF in Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के लिये डीडीआरएफ के जवानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाने को लेकर प्याज की माला पहनकर सड़क पर चूल्हा लगाकर रोटियां बनाई. इस मौके पर ज्योति रौतेला ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं के वोट की बदौलत भाजपा सत्ता में आई है, वही भाजपा महिलाओं के किचन में दिन-प्रतिदिन प्रहार कर रही है. दालें और सब्जियां पहले से ही महंगी हैं. ऊपर से सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है.
पढ़ें-Youth Died: क्या पत्नी से दूरी बनी अनिल की आत्महत्या की वजह? इस थ्योरी पर पुलिस कर रही जांच

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के किचन में डाका डालने का काम किया है. सत्ता में बैठी भाजपा ने 2014 से पहले देश की जनता से महंगाई कम किए जाने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से एलपीजी गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को कम किए जाने की मांग उठाई है.

वहीं, प्रदर्शन में शामिल महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने केंद्र सरकार से गैस सिलेंडर के बढ़ाये गए दाम वापस किए जाने की मांग उठाई, उन्होंने कहा कि इस महंगाई में अपना घर बड़ी मुश्किलों से चला रही महिलाओं पर केंद्र सरकार ने गैस के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया.
पढ़ें-Jageshwar Dham Holi: जागेश्वर धाम में चीर बंधन के साथ जमा होली का रंग

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जब साढ़े चार सौ रुपए का सिलेंडर हुआ तब घड़ियाली आंसू बहाने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सिर पर गैस सिलेंडर उठाकर जमकर विरोध जताया था, लेकिन आज घरेलू गैस सिलेंडर 1100 रुपए से अधिक में मिल रहा है, उसके बावजूद स्मृति ईरानी घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दामों पर अपनी चुप्पी साधी हुई हैं.

हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन: हल्द्वानी में आज प्रांतीय व्यापार उद्योग मंडल के नवीन वर्मा के नेतृत्व में गैस के दामों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी को जल्द से जल्द वापस लिया जाए.

व्यापारियों ने कहा कि सबसे पहले तो व्यापारियों को ऑनलाइन शॉपिंग की मार पड़ी. उसके बाद अब जो लोग स्वरोजगार के रूप में अपना काम कर रहे हैं, उनको गैस के दामों में हुई वृद्धि की मार झेलनी पड़ रही है. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर जा रहा है. एक तो महंगाई डायन, ऊपर से गैस के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी, वह भी त्यौहारी सीजन से ठीक पहले यह आम जनता के लिहाज से उचित नहीं है.

Last Updated : Mar 3, 2023, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details