देहरादून:आम जनता महंगाई की मार झेलने को मजबूर है. वहीं, गृहणियों के लिए भोजन पकाना अब और भी महंगा हो गया है. क्योंकि कॉमर्शियल सिलेंडर के बाद सरकार ने अब घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी ₹50 की वृद्धि कर दी है. रसाई गैस के दामों में हुई वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने इसे मातृ दिवस पर माताओं को सरकार की तरफ से तोहफा बताया.
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में डालनवाला में धरना प्रदर्शन किया. इस कार्यकर्ताओं ने हाथ में सिलेंडर उठाकर बढ़ती महंगाई का विरोध किया. लालचंद शर्मा ने कहा देश में प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. मोदी सरकार के अभी तक के कार्यकाल की उपलब्धियों में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के अलावा कुछ नहीं है.