देहरादून/विकासनगर/अल्मोड़ा/रामनगर/चंपावत/पिथौरागढ़: प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर आज कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस का कहना है कि इस समय महंगाई आम लोगों की कमर तोड़ रही है तो सरकार व सरकारी नुमाइंदे मौन हैं. उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी.
महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन
राजधानी देहरादून में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में रसोई गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबता जा रहा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन प्रीतम सिंह ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में बेतहाशा वृद्धि की गई है. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसके साथ ही अनाज, सब्जी, दालें गरीब आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं. प्रीतम सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कांग्रेस आगे भी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर इसी तरह प्रदर्शन करती रहेगी. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रदेश मुख्यालय में संबोधित किया. उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सब्सिडी के नाम पर जनता को छलने का आरोप विकासनगर में भी महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
विकासनगर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर महंगाई के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी ने पहाड़ी गली चौक पर केंद्र व राज्य की सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर स्थित कार्यालय से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार को महंगाई के लिए जिम्मेदार बताया.
देहरादून में विरोध प्रदर्शन. सब्सिडी के नाम पर जनता को छल रही मोदी सरकार
अल्मोड़ा में भी कांग्रेस ने नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में भाजपा सरकार का चौघानपाटा चौक पर पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में इस सरकार द्वारा बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर जनता की कमर तोड़ दी गयी है. रसोई गैस सिलेण्डर के मूल्यों में इस सरकार द्वारा लगातार वृद्धि की जा रही है. सब्सिडी के नाम पर बीस से तीस रुपये जनता के खातों में डालकर उन्हें छलने का कार्य किया जा रहा है.
रामनगर में कांग्रेस का प्रदर्शन. सरकार पर कुंभकर्णी नींद में सोने का आरोप
लगातार पेट्रोल व डीजल व गैस के दामों में की गई बढ़ोत्तरी के विरोध में आज कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा लगातार पेट्रोल-डीजल व गैस के दामों में की जा रही बढ़ोत्तरी से आम आदमी की कमर पूरी तरह टूट गई है. उन्होंने कहा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार ने जनता के सामने महंगाई कम करने का नारा दिया था. मगर आज सरकार कुंभकर्णी नींद सोई है. उसे जनता से कोई सरोकार नहीं है.
केंद्र सरकार का कांग्रेस ने फूंका पुतला उन्होंने कहा कि आज बढ़ती बेरोजगारी से भी युवाओं के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. कांग्रेस के समय में यदि मामूली रूप से बढ़ोत्तरी होती थी तो भाजपा के लोग सड़कों पर आकर हंगामा मचाते थे. लेकिन आज अपनी सरकार में हो रही महंगाई से भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह चुप्पी साधे बैठे हैं.
चंपावत में भी कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
जिला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरोध में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के दामों के साथ ही खाद्यान्न और दालों की कीमतें बढ़ने पर केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार को आड़े हाथों लिया. साथ ही उन्होंने पेट्रोल और डीजल के दामों में की गई अप्रत्याशित मूल्यवृद्धि को तत्काल वापस लिए जाने की मांग उठाई.
चंपावत में भी कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन. इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने शांत बाजार स्थित कार्यालय से नारेबाजी करते हुए मोटर स्टेशन तक जुलूस निकाला और पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के साथ ही देश में बेरोजगारी की दर बढ़ने पर भी चिंता जताई और सरकार से ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई गई.
पिथारौगढ़ में कांग्रेसियों ने फूंका पुतला पिथौरागढ़ नें कांग्रेसियों ने फूंका पुतला
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने पिथौरागढ़ में डबल इंजन सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पेट्रोल डीजल सहित तमाम खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकार उसको कम करने का कोई प्रयास नही कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल्द ही महंगाई कम नही होने पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है.