देहरादून/हरिद्वार/काशीपुर/श्रीनगर/चंपावत:प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्याज, रसोई गैस, रेल किराया, सरकारी अस्पतालों की इलाज में हुई बढ़ोतरी को लेकर सरकार को जमकर घेरा. उनका कहना है कि मोदी सरकार ने नए साल पर जनता को महंगाई का तोहफा दिया है. महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही देश की जनता त्रस्त है. अब जनता आने वाले चुनावों में बीजेपी को सबक सिखाएगी.
देहरादून
देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने एस्ले हॉल चौक पर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन कर आक्रोश जताया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. जिस कारण देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, तो प्याज के दाम भी नियंत्रित नहीं हो पा रहे हैं. साथ ही कहा कि स्वास्थ सेवाएं और रेलवे किराया को भी महंगा कर दिया गया है. हर क्षेत्र में महंगाई अपने चरम पर है. जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है.
ये भी पढ़ेंःनाजिम हत्याकांड: शक में घेरे में पूर्व प्रेमिका, पुलिस जल्द करेगी खुलासा
हरिद्वार
रेल किराये और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में मोदी सरकार का पुतला फूंका. हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल का कहना है कि देश में 6 सालों से बीजेपी की केंद्र में सरकार है और लगातार देशभर में महंगाई में वृद्धि हो रही है. जिससे आम जनता काफी त्रस्त हो रही है.
बीजेपी सरकार में 800 रुपये का गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है. जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में 300 रुपये में मिलता था. कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन आने की बात कही थी, जो झूठ साबित हुई है. उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.