उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाउस टैक्स में हुई बढ़ोतरी का कांग्रेस ने किया विरोध, नगरायुक्त का किया घेराव

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि देहरादून नगर निगम ने हाउस टैक्स में हुई बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं लिया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jan 25, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 7:59 PM IST

देहरादून:व्यवसायिक और आवासीय भवनों के कर में बढ़ोतरी सहित अन्य समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसियों नगर निगम में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का घेराव कर उन्हें 14 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शनकारियों के चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

पूर्व विधायक राजकुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि व्यवसायिक और आवासीय भवनों के करों में की गई वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता नगर निगम का घेराव कर कार्यालयों में तालाबंदी करेंगे. नगर निगम जिस तरह से व्यवसायिक और आवासीय भवनों के करों में बढ़ोतरी कर रहा है, वो बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है. इस बढ़ोतरी से गरीबों की कमर ही टूट जाएगी.

कांग्रेस ने किया विरोध

पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा

राजकुमार ने कहा कि नगर निगम के नए क्षेत्रों में भी व्यवसायिक टैक्स लिया जा रहा है, जिसका कांग्रेसी इसका विरोध करती है. हर कोई व्यक्ति जो छोटा व्यवसाय कर रहा है उस पर भी टैक्स लगा दिया गया है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों को मालिकाना हक नहीं दिया जा रहा है. साथ ही शहर की सफाई-व्यवस्था चौपट पड़ी है.

Last Updated : Jan 25, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details